News
बलौदा ब्लाक के ग्राम भिलाई में मिला र्दुलभ प्रजाति का पेंगोलिन जीव।
बलौदा के भिलाई ग्राम में युवको को र्दुलभ प्रजाति का पेंगोलिन जीव मिला है । बताया जा रहा कि पेंगोलिन जीव रेशम विभाग की नर्सरी के पास युवको को मिला ।
युवकों ने पेंगोलिन को पकड़ा और गांव लेकर चले गए । इसकी सूचना वन विभाग को दी गई । इस र्दुलभ प्रजाति के पेंगोलिन को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई । कि युवक अपने दोस्तों के साथ रेशम की नर्सरी की ओर घुमने गया हुआ था । जहां युवकों को पेंगोलिन दिखा । इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई । फिलहाल वह विभाग की टीम ने इस पेंगोलिन नामक जीव को सुरक्षित रखा है ।