News

बम्हनीडीह क्षेत्र में यूरिया खाद की हो रही,कालाबाजारी विभाग बना मूक दर्शक किसानों को हो रहा भारी किल्लत।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह खाद की कालाबाजारी का प्रमुख अड्डा बन गया है। इन दिनों यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान खासे परेशान हैं। किसानों को सरकारी दर पर यूरिया खाद खरीदना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। किसान बाजार में तय सरकारी दर पर यूरिया खाद खरीदने लिए चक्कर लगा रहें है,लेकिन उन्हें सरकारी दर से ज्यादा कीमत देकर खाद खरीदना पड़ रहा है। नाम नही छापने की शर्त पर बम्हनीडीह के किसान ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा 570 रुपए में यूरिया खाद खुलेआम बेचा जा रहा है, जिसे न तो कोई रोकने वाला है,और ना ही टोकने वाला है। मजबूरी में किसानों को ऊंची कीमत देकर खाद खरीदना पड़ रहा है।
बम्हनीडीह में कई रसूखदार कर रहे यूरिया खाद की कालाबाजारी

बम्हनीडीह में ब्यापार करने वाले रसूखदार सेठ यूरिया खाद की काला बाजारी कर रहे है लाइसेंस की दुहाई देकर कर अधिक मुनाफा कमाने की भर्राशाही चल रही है अलग अलग क्षेत्र के ब्यापारी यूरिया खाद को चोरी छिपे गोदामो में छुपा कर रखे हुए है जिसे धीरे धीरे खपाया जा रहा है खाद की कालाबाजारी बाजार चौक . बस्ती . बिर्रारोड में संचालित दुकानदार कर रहे है ।

कलेक्टर द्वारा सख्त कार्यवाही का निर्देश . ब्लॉक् के अधिकारी द्वारा नही की जा रही कार्यवाही

बम्हनीडीह ब्लॉक् मुख्यालय में ब्यपारियो द्वारा कालाबाजारी का खेल करना कोई नई बात नही प्रति वर्ष खेती के दिनों में आस पास के ब्यपारियो को ऊंचे दामो में यूरिया एवम डीएपी खाद बेचते है जिसका कोई रिकार्ड नही होता है वही फुटकर ब्यापारी भी अपना इनकम जोड़कर दाम बड़ा देते जिससे किसानों को मूल्य से दोगुने से भी अधिक दामो में खाद खरीदना पड़ता है वही ब्लॉक मुख्यालय के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के कार्यवाही करने हाथ पैर कांपते है जांच पे जाते भी है तो चाय नास्ता कर वापस चले आते है कार्यवाही नही होने के चलते ब्लॉक मुख्यालय कालाबाजारी का अड्डा बना हुआ है ।

Back to top button