बजरंग बली मंदिर तोड़े जाने से भड़का लोगों में आक्रोश, एसडीएम ने बैठक लेकर दोनों पक्षों को समझाया, कलेक्टर को रिपोर्ट भेजने की बात पर बनी सहमति।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::शहर के वार्ड नंबर 21 में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। एसडीएम डॉ अराध्या राहुल कुमार ने उप पुलिस अधीक्षक पद्यश्री तंवर, तहसीलदार चंद्रशीला जायसवाल व टीआई मनीष परिहार की उपस्थिति में मंगलवार को दोनों पक्षों की बैठक ली। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। साथ में शिवसेना व बजरंग दल जिला प्रमुख और उनके कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
बैठक में एक पक्ष के लोगों का कहना था कि उक्त भूमि ट्रस्ट की है, लेकिन वह जगह वीरान थी। वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा था। लोग कचरा फेंकने के लिए उस जगह का उपयोग करते थे। मोहल्ले के लोगों ने उस जगह की साफ सफाई कर वहां शिव लिंग व बजरंग बली मूर्ति स्थापित कर वहां पूजा अर्चना और कीर्तन भजन प्रारंभ हुआ। अभी वहां मंदिर का निर्माण किया जा रहा था, जिसे ट्रस्ट वालों ने तोड़ दिया। मंदिर को तोड़े जाने से धार्मिक भावना आहत हुई है। उनकी यही मांग है कि वहां मंदिर का निर्माण कर बजरंग बली की प्रतिमा ससम्मान स्थापित की जाए। इधर, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि उक्त जमीन ट्रस्ट की है और बिना पूछे वहां मंदिर का निर्माण करा दिया गया। इतना ही नहीं, मंदिर की आड़ में बेजाकब्जा किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ दिया गया। अभी बैठक में रिपोर्ट कलेक्टर को भेजने की बात हुई है, जिस पर हम सहमत है।
धार्मिक भावना जुड़ी
भक्तिन दाई दानदाता परिवार की श्रीमती उर्मिला साहू का कहना था कि वार्ड नंबर 21 की जिस भूमि को लेकर विवाद प्रारंभ हो गया है, उक्त भूमि उनके परिवार के भक्तिन दाई ने मंदिर को दान दिया था। बैठक में मौजूद श्रीमती उर्मिला ने बैठक में भी उक्त जगह पर मंदिर निर्माण होने की बात प्रमुखता से रखी, क्योंकि लोगों की धार्मिक भावना उस जगह से जुड़ी हुई है।
किया जाएगा उग्र आंदोलन
इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल और शिवसेना जिला प्रमुख व उनके कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने भी अपनी बैठक में बातें रखते हुए कही कि बजरंग बली की मंदिर तोड़े जाने से धार्मिक भावना आहत हुई। इस मामले में मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही उक्त स्थान पर पुनः मंदिर का निर्माण कर बजरंग बली की प्रतिमा को ससम्मान स्थापित किया जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कलेक्टर को भेजी जाएगी रिपोर्ट
इधर दोनों पक्षों और बजरंग दल व शिवसेना प्रमुख की बातों को सुनने के बाद एसडीएम ने कहा कि बैठक में हुई पूरी बातचीत की रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेजी जाएगी। फिलहाल नगरपालिका सीएमओ के सुपरविजन में वहां क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरूस्त कराया जाएगा। तब तक वहां यथास्थिति बनाए रखने में दोनों पक्ष सहयोग करेंगे। कलेक्टर के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।