प्राथमिक शाला सकरेली (बा.) के साबुन बैंक को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद।
<strong>@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा</strong>
शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा के साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं सभी स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं समाज के लोगों को बच्चों के हाथ धुलाई हेतु साबुन हैंड वॉश दान हेतु अपील किया गया था जिसमें साबुन बैंक को समाज के जागरूक पालको एवं बच्चों द्वारा अपने जन्मदिन या अन्य खुशी के अवसर पर प्राथमिक शाला परिवार को साबुन हैंड वॉश डस्टबिन नेल कटर आदि बच्चों के लिए गिफ्ट मिल रहा है जिसका उपयोग बच्चे खाने का पुरवा हाथ धुलाई हेतु कर रहे हैं विदित है कि पूर्व में नवाचारी शिक्षिका मूलमुला ज्योति सक्सेना द्वारा साबुन बैंक को ₹1000 छतराम तंबोली द्वारा ₹500 डायसी कश्यप द्वारा अपने जन्मदिन पर दो टेबल एक लकड़ी का रेकबच्चों एवं शाला के हितार्थ हेतु दान किया गया । साबुन बैंक सहयोग हेतु प्राथमिक शाला के शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सरिता यादव प्रधान पाठक नंदकिशोर नवरंगे लता राठौर सुनीता राठौर अभिषेक सोनी द्वारा नियमित रूप से पालको से अपील किया जा रहा है।