News
प्राथमिक शाला खिसोरा स्कूल में बच्चों को बांटा जूता और मोजा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: अकलतरा, अपने शिक्षण विधियों एवं नवाचार के लिए मशहूर शिक्षिका अर्चना शर्मा के द्वारा एक अभिनव पहल के द्वारा माताओं एवं खुद की सहभागिता से शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा के कक्षा पहिली के बच्चों को जूता एवं मोजा ग्राम पंचायत खिसोरा के सरपंच सुरेश कुर्रे व संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक कमल केशरवानी के हाथों वितरित करवाया गया। इस अभिनव पहल का सभी ने स्वागत किया है ।माताओं के द्वारा 20%राशि एवं 80% राशि शिक्षिका अर्चना शर्मा के द्वारा दिया गया है। सरपंच सुरेश कुर्रे के द्वारा बच्चों को नियमित शाला आने एवं अच्छे से पढ़ाई करने को कहा गया है।