प्राथमिक शाला आरक्षी केंद्र चांपा रंगोली एवं पेंटिंग कार्यक्रम कराकर बच्चों का किया गया उत्साह वर्धन।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::पुलिस मुख्यालय रायपुर के के निर्देशन में बच्चों का संरक्षण एवं सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बाल सुरक्षा सप्ताह के दिवस समापन दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21.11.21 को प्राथमिक शाला आरक्षी केंद्र चांपा में 30 बच्चों की उपस्थिति में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु रंगोली का कार्यक्रम कराया गया एवं ड्राइंग कॉन्पिटिशन कराया गया ड्राइंग कंपटीशन में 16 बच्चे शामिल हुए रंगोली कंपटीशन में 13 बच्चे कुल 29 बच्चे शामिल हुए थे ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार सोम देवांगन द्वितीय पुरस्कार राघवन चौहान तृतीय पुरस्कार लव देवांगन चतुर्थ पुरस्कार विभु जायसवाल पंचम पुरस्कार युवराज देवांगन तथा रंगोली कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार निखिल देवांगन द्वितीय पुरस्कार साक्षी प्रिया देवांगन तृतीय पुरस्कार विधि जायसवाल चतुर्थ पुरस्कार भविष्य लाल देवांगन पंचम पुरस्कार हनी देवांगन को थाना प्रभारी चांपा मनीष सिंह परिहार के द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कंपटीशन में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम आने वाले बच्चों को टिफिन बॉक्स पानी बोतल एवं कंपास बॉक्स दिया गया विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु थाना प्रभारी चांपा के द्वारा रबड़ पेंसिल सांत्वना पुरस्कार के रुप में वितरण किया गया बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस के कार्यक्रम को संचालित करने में थाना चांपा के महिला प्रधान आरक्षक 370 श्यामा जयसवाल आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी ,रोहित कहरा ,ईश्वरी राठौर, उमेश वैष्णव का योगदान।