News

प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल व बुजुर्गों को साल, श्रीफल से किया सम्मान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ग्राम खोखरा के वृद्धाश्रम में छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम खोखरा के वृद्धाश्रम में पहुंचकर सात दिव्यांगजनों पुनीराम कश्यप पेण्ड्री, तिरूपति कश्यप ग्राम पेण्ड्री, गौरी पटेल खोखरा, सुखसागर केंवट, सुनील कुमार कटघरी, मुकेश कुमार कुर्रे ग्राम पौना, राजकुमार सागर कोटमीसोनार को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया तथा साथ में मिठाई व फल भी वितरण किये गये। इसके साथ ही उस निःशक्तजनों से नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने चर्चा भी की तथा उन्हे हर क्षेत्र में सहयोग देने का आश्ववासन दिया। इसके साथ ही इस वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों का साल, श्रीफल देकर सम्मान किया तथा सभी से उन्होंने उनके कुशल क्षेप के बारे में चर्चा की तथा सभी को बताया कि आज का यह कार्यक्रम नये भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले देष के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये है, इसमें रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता सहित गरीबों व बुजुर्गों का सम्मान के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अनेक विश्वकर्मा पण्डालों में जाकर पूजा-अर्जना की तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नेता प्रतिपक्ष चंदेल कचहरी चौक आटो संघ, हॉकी मैदान के पास राजमिस्त्री संघ, केराझरिया चाम्पा के पास राजमिस्त्री संघ, बाल मंदिर जांजगीर, रेल्वे स्टेशन चौक जांजगीर-नैला में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। विश्वकर्मा पूजा एवं ग्राम खोखरा मनका दाई मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, नपाप. उपाध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, ग्राम खोखरा सरपंच राधेलाल थवाईत, मण्डल महामंत्री अजय राठौर, नंदिकिशोर राठौर, पार्षद अमित यादव, सतीष शर्मा, भागवत यादव, पार्शद गुड्डू कहरा, धजाराम साहू, हेमंतगिरी गोस्वामी, दर्शन गढ़वाल, मोहन खरे, मनहरण विजयवार, विकास श्रीवास, विक्की राठौर, पिन्टू बरेठ, सोनू कहरा, दयाशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में नेता प्रतिपक्ष के साथ जनप्रतिनिधिगण व विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित थे।

Back to top button