News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अपात्र हितग्राहियो से 200 करोड़ से ज्यादा की होगी वसूली कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिले भर में फर्जी किसानों की बाढ़ आ गई है किसान सम्मन निधि के अवैध रूप से लाभ उठाने के लिए फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जिला में दर्ज किसानों की होगी वसूली कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने वसूली के लिए आदेश दिया है जिसमें 4516 आयकर दाताओं के कुल राशि दो करोड 29306000 रुपये एवं 263252 अपात्र हितग्राहियों से कुल 201 करोड़ 69लाख 66000 रुपए की वसूली किया जाना है इस हेतु संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से अपात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत नोटिस जारी किया गया है निर्धारित समय पर शासन के खाते में जमा नही कराया गया है जिसके लिए लिए आर आर सी जारी करवाते हुए विभाग को वसुली कार्य सुनिश्चित कराने निर्देशित किया है।

Back to top button