News
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने पेश की मानवता की मिसाल।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जिला मुख्यालय हसदेव विहार कॉलोनी कलेक्ट्रेड रोड में अपने कार्यालय में बछड़े को जन्म देकर मां छोड़ कर चली गई। कुत्तों की आतंक से गिरे नवजात बछड़ा ऊपर पड़ा और उसे तुरंत कुत्तों के झुंड से बचाकर अपने कार्यालय में ले आए जब वह सिर्फ एक दिन का था और पिछले 15 दिनों से दूध बोतल से पिला कर पाल रहे हैं आए दिन कलेक्ट्रेट चौक से परिवहन कार्यालय तक आवारा मवेशी का जमावड़ा रहता है जिस पर कई दिन दुर्घटना में कई मवेशी को चोट लगता है तो वह अपने कार्यालय में लाकर उसका इलाज कराने हमेशा तत्पर रहते हैं गर्मी के दिनों कार्यालय के सामने दर्जनों भर गायों का बसेरा होता है जिसे चारा पानी देकर लगातार सेवा भाव का परिचय देते रहे और क्षेत्र के आम जनता हित सहित बेजुबानो के भी निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।