News

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन 15 दिसंबर तक।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक, कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया गया है कि वे विभाग के नवीन पोर्टल postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पंजीयन 15 तक करवा सकते हैं। संस्थाओं से प्रस्ताव लॉक करने हेतु 22 दिसंबर तक तिथि निर्धारित की गई है। संस्था में अध्ययनरत पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन की समस्त प्रक्रियाओं पूर्ण कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर-चाम्पा में संस्था प्रमुख निर्धारित तिथि तक प्रस्ताव जमा कर सकते हैं।

उक्ताशय की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा दी गई है।

Back to top button