News

पूर्व सैनिक मणिशंकर साहू 26 वर्षों से सेवा देने के बाद मेहंदा गांव में कराया मंदिर का निर्माण,मां दुर्गा मौली दाई की मूर्ति की गई स्थापित,जांजगीर चांपा एसपी विजय अग्रवाल हुए शामिल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: सेना में 26 वर्षो से सेवा देने के बाद जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम मेहंदा के मणिशंकर साहू ने समाज के लिए एक नई पहल करते हुए मंदिर का निर्माण सहित मौली दाई मां की मूर्ति स्थापित किया गया , जिसमे जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी शामिल हुए, विजय अग्रवाल ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्यशाशन के एप को डाउनलोड करने कहा वही जिन महिलाओं व बच्चों को कोई भी परेशानी होने पर एप के माध्यम से शिकायत करने को कहा,
जम्मूकाशमीर ,हरियाणा,पंजाब,उत्तरप्रदेश, सहित अन्य राज्यों में 26 वर्षों से मणिशंकर साहू देश की सेवा देने के बाद समाज को अनुशासनात्मक तरीके से संगठित करते हुए मेहेंदा गांव में तालाब किनारे मौलीन दाई मंदिर का निर्माण कराया, साथ ही मां दुर्गा मौली दाई की मूर्ति भी स्थापना की गई है।
नवनिर्माण मंदिर की स्थापना सहित कलश यात्रा में संपूर्ण गांव के लोगों ने भी हिस्सा लिया, लगभग 2000 लोगो ने कलश लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया, कार्यक्रम में 3 दिनों से जगराता कार्यक्रम भी संचालित रहा ,इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काश का लोटा चंद्र कुमार साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया था,नवनिर्माण मंदिर में मिथिलेश सिंह ठाकुर के द्वारा मूर्ति दान में दिया गया व रात्रि कार्यक्रम में ठाकुर सतीश सिंह के द्वारा निशुल्क कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार राठौर लघु न्यायिक कर्मचारी अध्यक्ष जांजगीर चांपा,माखनलाल साहू,लक्ष्मी प्रसाद गौरहा,शोमेश तिवारी,इंद्रकुमार साहू,नीलकंठ साहू,कोमल प्रसाद साहू,संतोष यादव,ग्राम के सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे सम्मत ग्राम वासी का सहयोग रहा।

Back to top button