पूर्व में हुए लंबित अवैध प्लाटिंग मामले को लेकर प्रशासन की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई को लेकर अब भी नही है आस्वस्त, प्रशासन के निर्देशों पर अब भी सवाल ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: जिस तरह अवैध प्लाटिंग की जांच की बंद फाइल के वज़ह अब भी सवालो के घेरे में दिखाई दे रहे चांपा में अवैध प्लाटिंग रोकने व कार्रवाई के लिए बनी टीम को लेकर सोशल मीडिया में लोग सच्चाई बयां करने लगे हैं। क्योंकि निष्पक्ष जांच को लेकर सबके मन में संशय की स्थिति है, क्योंकि यदि कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करती है तो कई लोगों का दिवाली निकल जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जांच व कार्रवाई को लेकर महज खानापूर्ति की जाएगी। लेकिन यदि जांच व कार्रवाई के लिए खानापूर्ति होती है तो फिर कलेक्टर आखिर क्या जवाब देंगे यह बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि अभी प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जगहों में अवैध प्लाटिंग व अवैध कालोनी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसी तर्ज पर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने जिला मुख्यालय जांजगीर और चांपा में अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनी के खिलाफ जांच व कार्रवाई करने के दोनों जगह एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित है। कलेक्टर द्वारा जांच टीम गठित किए जाने के हफ्ते भर बाद जब हमनें इस संबंध में जब पड़ताल की, तो चांपा में जांच टीम मामले में जांच व कार्रवाई के लिए रूचि ही नहीं ले रही है। हमनें इसी आशय की खबरें सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाई है, तो कुछ लोगों ने गठित जांच टीम की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई को लेकर संशय की स्थिति जाहिर की है। क्योंकि जिन लोग इस कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ प्रशासन यदि निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करता है तो हड़कंप मच जाएगा। जांजगीर से चांपा प्रवेश करते ही चारों तरफ अवैध प्लाटिंग की भरमार है, जो शासन के नियमों को ताक पर रखकर की गई है। बहरहाल, इस पूरी जांच प्रक्रिया में दोनों जगह मीडिया की पैनी नजर है।