पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जांजगीर नैला मोतीलाल डेहरिया ने किया देहदान ।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जीवन हम हमारे लिए जीते हैं और साथ ही दूसरों के लिए भी अपने जीवन में कुछ ना कुछ सोचते हैं और करते हैं लेकिन मरने के बाद यदि यह शरीर किसी के काम आ जाए तो हमारा जीवन धन्य है ,यह कहना है पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोतीलाल डहरिया का ।
उन्होंने मरणोपरांत अपने देहदान की घोषणा की है और इस आशय का संकल्प पत्र भी भरा है ।उन्होंने कहा कि मनुष्य के मरने के बाद उसके शरीर को या तो जला दिया जाता है या दफना दिया जाता है, मैं चाहता हूं कि मेरे जीवन उपरांत मेरे शरीर का एक-एक अंग ऐसे लोगों के काम आए जिनको बीमारी या किसी अभाव के कारण उन अंगों की जरूरत है और वह फिर से अपना नया जीवन जी सके। नेशनल ऑर्गन इन टिशु ट्रांसप्लांटेशन ऑर्गेनाइजेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस एंड हेल्थ एंड वेलफेयर मिनिस्ट्री द्वारा आई एम आर्गन डोनर का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है बताते चलें कि श्री डहरिया भारतीय जनता पार्टी के नेता है एवं नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष रह चुके हैं।