पुलिस परिवार कर रहा गुहार , शराब दुकान हटाओ सरकार। पुलिस कालोनी तिफरा गेट के बाजू में स्थित शराब दुकान को बंद करने या अन्य स्थान पर हटाने बाबत।
बिलासपुर::जाज्वल्य न्यूज़::सब्जी मण्डी के पास पुलिस लाईन तिफरा बिलासपुर गेट के बाजू में विगत वर्षों से पुलिस कालोनी के पास देशी शराब दुकान का संचालन हो रहा है। जिसको बंद करने हेतु कई बार पुलिस परिवार द्वारा आवेदन किया जा चुका है। किन्तु शासन एवं प्रशासन के द्वारा आज दिनांक तक किसी प्रकार का कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं किया गया है, चूंकि उक्त शराब दुकान पुलिस कालोनी के नजदीक ही संचालित होने से शराब दुकान के आस-पास लोग रोजाना शराब पीकर गाली गलौच व शोर मचाते है, तथा देर रात तक असमाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग किया जाता है। जिससे पुलिस परिवार के महिलाओं एवं बच्चियों को रहना एवं शाम 06 बजे के बाद आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस कर्मचारी अधिकांश समय डियूटी में रहते हैं कालोनी में महिलाएं एवं बच्चे ही अधिकतर समय अकेले निवास करते हैं। पुलिस परिवार के बच्चों को शाम को पढ़ाई एवं कोचिंग के लिए शहर जाना होता है। पुलिस कालोनी के पास शराब दुकान के संचालन होने से हमेशा बच्चे लड़कियों के मन में डर एवं कभी भी अप्रिय घटना शंका बनी रहती हैं।
बहरहाल पुलिस परिवार के महिलाओं एवं बच्चों के भविष्य एवं सुरक्षा को देखते हुये सब्जी मण्डी के पास पुलिस लाईन तिफरा के बाजू में स्थित शराब दुकान को तत्काल बंद करने या अन्य स्थान पर हटाने ज्ञापन दिया गया।