पिसौद के उपभोक्ताओं का अनाप शनाप बिजली बिल पर उचित कार्यवाही को लेकर शिवसैनिकों ने मडवा बिजली कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह गहलौत एवं जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद साहू के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने कनिष्ठ यंत्री मडवा को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि पिसौद के बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल लगातार बिना रीडींग लिए ज्यादा आ रहा है। रीडरों द्वारा समय पर रीडींग नहीं लिया जाता, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं में भारी रोष है।
दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष ने कहा है कि बिजली बिल के समस्या को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा समय- समय पर शिकायत किया जाता रहा है। परंतु बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई राहत उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा है। जिसकी शिवसेना जिला इकाई पुरजोर विरोध करती है।
जिसको लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सैकड़ों शिवसैनिकों ने कनिष्ठ यंत्री एवं सहायक यंत्री से निवेदन किया है कि उक्त बिजली बिल के समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पिसौद के उपभोक्ताओं का अनाप शनाप बिजली बिल पर रोक लगाकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
जिसमें ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह गहलौत सहित द्वारिका प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष, ईश्वर साहू जिला महासचिव, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, धनाराम साहू सक्ती जिलाध्यक्ष, अभिनय सिंह ब्लॉक प्रभारी नवागढ़, रथराम कश्यप, अमृतलाल कश्यप, महेत्तर लाल कश्यप, रामगिलास कश्यप, हेमदास वैष्णव, गोकुल कश्यप, मुकुत राम पटेल, मोहन सिंह सिदार, रमेश कुमार चन्द्रा, जयत राम, कौशलदास वैष्णव, राज कर्ष, संजय कुमार यादव, महिला सेना जिला उपाध्यक्ष आरती बनाफर, मोंगरा बाई साहू, मीना बाई केंवट, धनबाई साहू, अंजोरा साहू, क्रांति बाई श्रीवास, कलीबाई, सोनाईबाई, गुरूवारी बाई, रत्नाबाई, अमरीका बाई, बुधवारा, देवकुमारी, शुकवारा, भुरीबाई, सोनीबाई, पुष्प लता, आंगन, सुमती, राजमती, जानकी, यशोदा बाई, राजकुमारी, बसंती बाई, नीलम देवी, शांति बाई, कमला बाई, उर्मिला बाई, नीरा बाई, सैबीन बाई, दशमत बाई, उतरा बाई व अन्य शिव सैनिक उपस्थित रहे।