News

जिला पंचायत सीईओ ने रजगा सचिव पर की निलंबन कार्रवाई, सचिव ने सवाल उठाते हुए कहा अवकाश अवधि के दौरान अनुपस्थित बताकर की कार्रवाई ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर जिले के अफसर सक्रिय हो गए हैं और धड़ाधड़ कार्रवाई भी कर रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ ने सक्ती के ग्राम पंचायत रजगा सचिव को अनुपस्थित रहने सहित अन्य कारणों से निलंबित कर दिया। इस पर पंचायत सचिव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अवकाश के दौरान उसे अनुपस्थित बताकर निलंबित किया गया है।

ग्राम पंचायत रजगा में सरपंच व सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन बाद में भगवानदास चंद्रा ने शपथ पत्र पेश कर शिकायत वापस ले ली थी। उसने स्वीकार भी किया था कि जो आरोप लगाया है वह निराधार है। सरपंच मोंगरा कुर्रे, उपसरपंच सीमा यादव ने बताया कि इसके बाद भगवानदास चंद्रा ने फिर से शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सचिव दुर्गाचरण जायसवाल को निलंबित कर दिया। खास बात ये है कि जिस शिकायतकर्ता ने पहले शपथ देकर शिकायत वापस ले ली थी, फिर उसी की शिकायत पर भरोसा जताना उचित नहीं है। सरपंच ने भी शिकायतकर्ता पर मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके अलावा सचिव दुर्गाचरण जायसवाल का कहना है कि इस तरह बेबुनियाद शिकायत कर पंचायत के कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। जिस दिन मामले में जांच हुई, तब वो दो दिनों का आवेदन देकर अवकाश पर था। इसके बावजूद उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।

Back to top button