News

पिता की लापरवाही से 4 वर्षीय मासूम शुभम बह गए लीलागर नदी में, एनीकेट में 2 फिट पानी बहते देख गाड़ी को आगे बढ़ा दिया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जांजगीर जिला के पामगढ़ में लीलागर नदी पर बने एनीकट को पार करते समय बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार पति पत्नी और साढ़े चार साल का बच्चा नदी में गिर गए पति-पत्नी किसी तरह तैर कर बाहर आने में सफल हो गए, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है देर शाम तक रेस्क्यू टीम बच्चे को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है मामला मुलमुला थाना का है।

ग्राम पंचायत कोसा के सरपंच प्रतिनिधि प्रेम लाल घृतलहरे ने बताया की शनिवार की दोपहर ढ़ेड बजे के आसपास डोंगाकोहरौद निवासी प्रकाश पटेल अपनी पत्नी और साढ़े चार साल का बच्चा शुभम बाइक से मल्हार से पामगढ़ की ओर आ रहे थे जांजगीर जिला और बिलासपुर जिला को बाँटने वाली लीलागर नदी है इस नदी में कई जगहों पर एनीकट बने हुए है मल्हार और पामगढ़ को जोड़ने वाली एनीकट कोसा के मानाडेरा में बना हुआ है जो अधिक बारिश के कारण उफान पर है एनीकट से लगभग 2 फिट उपर से पानी बह रहा है जिसे बाइक से प्रकाश पार करने की कोशिश कर रहा था बाइक कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, बाइक की टंकी में शुभम बैठा था, जबकि उसकी पत्नी पीछे बैठी थी सभी बाइक समेत नदी में जा गिरे किसी तरह प्रकाश और उसकी पत्नी बाहर आने में कामयाब हो गए किन्तु बच्चा और बाइक लापता हो गए।

घटना की जानकारी धीरे-धीरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी| मौके पर मुलमुला पुलिस पहुंची और बच्चे को गोताखोर के माध्यम से ढूढ़ने का प्रयास करने लगी, लेकिन उफनती नदी के आगे सब बेबस नजर आए खबर लिखे जाने तक बच्चे को ढूंढने का रेस्क्यू जारी है

Back to top button