SP से गुहार के बाद भी छेड़छाड़ का आरोपी बाल कथा वाचक की नही हो रही गिरफ्तारी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले में छेड़छाड़ की शिकार हुई पीड़िता दो सप्ताह से न्याय के लिए भटक रही है, एसपी से न्याय की गुहार लगाने के बाद भी उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।मामला मुलमुला थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया, पर अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं।
इतना ही नही थक-हारकर पीड़िता व उसके परिजन ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने एसपी को 28 -02- 2022 ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की हैं।आपको बता दें कि भवरेली थाना बंहीनडीह में रहने वाले आरोपी संजय तिवारी पिता गोविंद तिवारी बाल कथा वाचक है जिसके द्वारा पीड़िता के निवास में जाकर काफी दिनों से परेशान कर रहा है . मुझे अकेली देखकर बदतमीजी करता है लगातार कई दिनों से परेशान कर रहा है मुझे फोन भी करते रहता है गाली गौलाज जान से मारने कि धमकी भी देता है इसकी शिकायत पीड़िता ने 20-02 -2022 को मुलमुला थाने में की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 354,506 452 ,व 294 के तहत मामला तो दर्ज किया है पर इतने गंभीर मामले में पुलिस किसी भी तरह से गंभीर नजर नहीं आ रही है साथ ही आरोपी के परिवार वाले लगातार पीड़िता के परिवार आकर समझौता के लिए दबाव बना रहे हैं इस कारण उसके मन में डर बना हुआ है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए. जिसको लेकर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी को जल्द से जल्द कार्यवाही करने व न्याय की गुहार लगाई हैं।
अब देखना यह होगा कि आरोपी की कब तक गिरफ्तारी होती हैं।











