News

पत्नी बन गई हत्यारिन,प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आरोपियों को दिनांक 15.06 22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ़ में धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.2022 को पामगढ डिपरीखार में मृतक विक्रमाजीत खुंटे निवासी भदरा का शव उसके घर से दूर खेत खार में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था जिस पर थाना पामगढ़ में मर्ग क्र. 46/2022 धारा 174 जा. फौ. कायम किया गया
मर्ग जांच उपरांत प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथन के आधार पर अपराध क्रमांक 262/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी का समीर जाटवर निवासी बेल्हा के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर संदेही समीर जाटवर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर समीर जाटवर द्वारा मृतक की पत्नी पंचमति के कहने पर मृतक को रात्रि में घर से दूर ले जाकर मारपीट कर नाक में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करना स्वीकार किया है
आरोपीगण समीर जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी बेल्हा एवं श्रीमती पंचमति खुंटे उम्र 30 वर्ष निवासी भदरा द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर दिनाँक 15.05 22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक ओ पी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा, आर. श्रीकांत सेंगर एवं महिला सैनिक सीमा भारती का सराहनीय योगदान रहा

Back to top button