पटाखा फोड़ने एवं डीजे में नाचने की विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट करने वाले 15आरोपी गिरफ्तार।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::
प्रार्थी हरीश लहरे ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25 अक्टूबर 22 को अपने घर मे छोटे भाई का जन्मदिन मना रहे थे उसी दौरान रात्रि 9 बजे के आसपास आरोपी ओमप्रकाश रात्रे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाए थे
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी ओमप्रकाश रात्रे एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 424/22 धारा 458, 147, 148, 294, 506, 323 भादवि पंजीबद्ध किया गया
इसी विवाद पर से हरीश लहरें अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ओमप्रकाश रात्रे के घर में घुसकर लाठी डंडा राड से ओमप्रकाश एवं 7 लोगों को मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 425/2022 धारा 458,147,148,294,506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
दोनों प्रकरणों के आरोपी राकेश रात्रे उम्र 32 वर्ष सूरज रात्रे उम्र 32 वर्ष, दिनेश रात्रे उम्र 28 वर्ष, ओमप्रकाश रात्रे उम्र 31 वर्ष, महेंद्र पाल उम्र 40 वर्ष शिवराम सहिस उम्र 28 वर्ष मोनिस लहरें उम्र 20 वर्ष, साजन बंदे उम्र 25 वर्ष शंतनु लहरें उम्र 53 वर्ष, मुकेश सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष, रविंद्र लहरें उम्र 23 वर्ष अरुण लहरें उम्र 18 वर्ष हरीश लहरें उम्र 20 वर्ष विशाल लहरें उम्र 18 वर्ष एवं राकी लहरें उम्र 29 वर्ष सभी निवासी भैंसों को दिनांक 26.10.2022 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।