News

पटवारी से पैसे की उगाही करने और न देने पर गाली गलौच और मारपीट करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

आरोपी शुभम मिश्रा को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 372/22 धारा 186 ,327,385,332,353,294 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी को दिनाँक 16.11.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर लिया पूर्व में भी अवैध पैसे की मांग करने पर अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है
दिनांक 15.11.22 को ग्राम सलखन मे पदस्थ पटवारी दिलेश्वर कश्यप अपना कार्यालयीन काम पूरा कर तहसील कार्यालय शिवरीनारायण फाईल जमा करने जा रहा था तभी शाम करीब 04.45 बजे शिवरीनारायण लक्ष्मी वस्त्रालय के सामने शुभम मिश्रा पत्रकारीता का धौस दिखाते हुये कहा कि तुम किसानो से बहुत अवैध वसुली करते हो मुझे भी पैसे दो कह कर पैसे की मांग करने लगा और नही दोगे तो तुम्हारे बारे में गलत खबरे छाप कर तुम्हे बदनाम कर दुगा, तुम्हे सस्पेंड करा दूंगा कहते हुए अश्लील गली गलौज करने लगा और पैसा नही देने पर हाथमुक्का से मारपीट किया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्धअपराध क्रमांक 372/22 धारा 186, 327, 385, 332, 353, 294 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
आरोपी शुभम मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 शिवरीनारायण को गिरफ्तार कर दिनांक 16.11 22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, अवैध पैसे की मांग करने के लिए आरोपी के विरुद्ध दूसरी बार अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Back to top button