पटवारीयों की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल कलेक्टर के सकारात्मक पहल से हुआ स्थगित, कल से लौटेंगे कार्य पर।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा तीन सूत्रीय मांगों जिसमे पामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा पामगढ़ तहसील के कोडाभाट में पदस्थ पटवारी देवेन्द्र साहू को नियम विरूद्ध गिरफ्तार किए जाने पर थाना प्रभारी पामगढ़ को निलंबित किये जाने की मांग की गई थी तथा पामगढ़ तहसीलदार द्वारा पटवारी देवेन्द्र साहू के खिलाफ बिना जांच के विधि विरुद्ध पुलिस थाने में fir दर्ज कराए जाने के कारण उक्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार के भी निलंबन की मांग की गई थी पटवारी संघ की तीसरी मांग जिसमे शोशल मीडिया समाचार पत्र व वायरल वीडियो के आधार पर बिना जांच के कार्यवाही न करने की मांग की गई थी। उक्त संबंध में जांजगीर चाम्पा कलेक्टर महोदय द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए तहसील पामगढ़ के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को पद से हटाकर भू अभिलेख शाखा में संलग्न किया गया तथा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के पूर्व आदेश जिसमे पटवारी संघ एवं अन्य लोक सेवको द्वारा विभागीय दायित्वों के निर्वाहन में हुई त्रुटि पर बिना विभागीय जांच एवं विभागीय अधिकारी के अनुमति बिना किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही करने का स्पष्ट निर्देश है । इस संबंध में जांजगीर कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक जांजगीर को पत्र जारी कर निर्देशित करते हुए अपने समस्त अधीनस्थों थाना व चौकी प्रभारियों को उक्त 4 बिन्दुओ में दिए गए निर्देश का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया ।
राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चाम्पा कलेक्टर महोदय द्वारा किये गए सकारात्मक पहल कर संतुष्टी जताते हुए दिनाँक 02.06.22 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लिया गया है।
राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने सभी पटवारी साथीयो से अपने कार्य क्षेत्र में वापस लौटने की अपील की गई है एवं कलेक्टर महोदय के द्वारा किये गए सकारात्मक पहल पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।