पचोरी में पदस्थ प्रधान पाठक हुए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2022से सम्मानित।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम अफरीद निवासी व वरिष्ठ शिक्षाविद गौरीशंकर को मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव अलंकरण 2022 के तहत उत्कृष्ट प्रधान पाठक का पुरस्कार प्रदान किया गया यह पुरस्कार जिला शिक्षा अधिकारी ने बम वीडियो सहित प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में प्रदान किया प्रदान किया सहज सरल व्यक्तित्व के धनी शिक्षक राठौर अपने कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं उन्होंने पूरी लगन और निष्ठा के साथ बच्चों को सदैव शिक्षित कर रहे हैं वह सभी शिक्षकों के भीड़ में एक अलग छाप छोड़ी है,
कोरोना काल में लगातार मुहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया है, शिक्षक सिंह राठौर को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2022 के तहत सम्मानित किए जाने पर ग्रामीण एवं सामाजिक लोगों में हर्ष है साथ ही सहपाठी व लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।