News
पचेड़ा में आज होगा दशहरा उत्सव एवं मड़ाई मेला अयोजन रावण का पुतला बना क्षेत्र में चर्चा का विषय।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पचेड़ा में आज दशहरे मेले का आयोजन रखा गया है खास बात यह है कि यहां बने रावण का पुतला जो रावण की बहन सुर्पनखा की नाक लक्ष्मण द्वारा काटे जाने के बाद वह अपने भ्राता लंकेश के दरबार में राम लक्ष्मण की फरियाद लेकर गई और शिकायत दर्ज कराने वाले रावण की दरबार की पूरी चित्रण किया गया है जिसमें भरे दरबार पर अपने भ्राता और रावण को अपनी आपबीती बताते हुए दृश्य को पुतला के माध्यम से बनाया गया है जो पचेड़ा निवासी गणेशी लाल कश्यप द्वारा बनाया गया है पूरे क्षेत्र में यह चित्रण का चर्चा है आज इसी पुतला का दहन कर दशहरा एवं मड़ई मेला उत्सव मनाया जाएगा।