नेता प्रतिपक्ष चंदेल के सतत् प्रयास एवं अनुशंसा से सड़कों के नवीनीकरण हेतु 5 करोड़ 35 लाख रूपये की राशि स्वीकृत।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल के सतत् प्रयास एवं अनुशंसा से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 5 करोड़ 35 लाख 24 हजार रूपये राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें मेन रोड से तेन्दुआ 53.10 लाख, मेन रोड से कांसा 73.11 लाख, मेन रोड से कोटिया 33.24 लाख, मेन रोड से उदयबंद 130.54 लाख, जांजगीर केरा रोड से नवापारा 52.18 लाख, धुरकोट से मरकाडीह 80.58 लाख, मेंहदा से सेवई 41.02 लाख, टी. 09 से हाथीटिकरा 29.06 लाख, टी 010 से खैरा 42.40 लाख रूपये की राषि सड़कों के नवीनीकरण हेतु शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त निर्माण कार्यों को स्वीकृत किये जाने की मांग संबंधित ग्रामवासी विगत अनेक माह से करते आ रहे थे। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने अपने जनसंपर्क दौरे के दौरान इन कार्यों को स्वीकृत किये जाने हेतु आश्वस्थ किया था। उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त होने पर ग्राम एवं क्षेत्र के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया तथा क्षेत्र के विधायक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त किया।