नेता प्रतिपक्ष चंदेल कल से क्षेत्र एवं जिले के दौरे पर।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज दिनांक 24 दिसम्बर दिन शनिवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 01ः00 बजे तक अपने जनसंपर्क कार्यालय नैला-जांजगीर में आम नागरिकों से भेट करेंगे। दोप. 2ः30 बजे ग्राम खोखरा जायेंगे, वहां एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तद्पश्चात ग्राम भड़ेसर जायेंगे। उसके पश्चात् वे जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दिनांक 25 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 11ः00 बजे विधान सभ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके पूर्व छ.ग. राज्य के निर्माता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती के असवर पर आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तद्उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दिनांक 26 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे ग्राम बोड़सरा में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ करेंगे। दोप. 02ः00 बजे ग्राम सिवनी जायेंगे, वहां सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तद्पश्चात वे आम नागरिकों से भेट करेंगे। दिनांक 27 दिसम्बर दिन मंगलवार को पुनः कोरबा लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।