News
नेता प्रतिपक्ष चंदेल आज से क्षेत्र के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
छ. ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज भानुप्रतापपुर के उप चुनाव से लौटकर जांजगीर-चांपा विधान सभा क्षेत्र एवम जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष चंदेल आज दिनांक 6 दिसम्बर, दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 1:00 बजे तक अपने स्टेशन के सामने स्थित जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर- नैला में भाजपा कार्यकर्ताओं एवम आम नागरिकों से भेट करेंगे तदउपरांत वे ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनांक 7 दिसम्बर को मरकाडीह एवम सोनाईडीह में भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दिनांक 8 व 9 दिसंबर को जांजगीर चांपा जिला एवम विधान सभा क्षेत्र के अनेक गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।