निलंबित होने के बाद बौखलाहट में आया कुरियारी के पटवारी गोविंद कंवर ने किसानों को दबाव देकर शपथ पत्र लेने का लगाया आरोप।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ ब्लाक में गोविंद कंवर पटवारी हल्का 21और लोचन चौहान पैसे लेते हुए वीडियो वायरल होने पर वीडियो सही पाए जाने पर जाजगीर चापा जिला के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने पटवारी को निलंबित किया है उसके बाद किसानों को लगातार धमकी दी जा रही थी किसानों के घर में जाकर आपका काम कलेक्टर ऑफिस में करूंगा बोलकर बहला-फुसलाकर कुरियारी से हम लोगों को जांजगीर लेकर गए उसके बाद हमें पटवारी बोलने लगे जो पैसे हमें और कोटवार को दिए हो उसे कलेक्टर या वकील को नहीं बोलना है चाहे आपका जमीन की पर्ची बिगड़ जाएगा मैं जिस जिस कागज में हस्ताक्षर करने के लिए बोलता हूं उसमें करते जाओ बारी के बारी हस्ताक्षर करने के बाद गोविंद कुवंर पटवारी बोलने लगे मैं पत्रकार बुला रहा हूं आप लोगों का बाइट लेने के लिए लेकिन पत्रकार को सच्ची बात नहीं बताना है उनके सामने जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे निजी काम से पैसे लिया हूं बोल देना आप लोगो के ऐसे बोलने से मेरा थोड़ा थोड़ा इज्जत बन जाएगा चाहे आप लोगों का सब काम बिगाड़ दूंगा बोला गया इसी संबंध को लेकर आज बालकिशन कश्यप और राजकुमारी कश्यप दोनों ने जोर जबरदस्ती धोखाधड़ी बहला-फुसलाकर हस्ताक्षर करवाने का शिवरीनारायण थाने में गवाह पूर्वक गंभीर मामला दर्ज करवाए हैं।