निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा बच्ची को दिया ज्योति दान।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपाग्राम – सिवनी (चाम्पा) निवासी आरती दास वैष्णव की 06 वर्षीय पुत्री कीर्ति वैष्णव को जन्म से दोनों आँखों मे मोतीयाबिन्द की समस्या थी जिसका पता परिवार के सदस्यों को जांच कराने पर चला, माँ-बाप की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्ची के दोनों आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराना उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती थी इसके बाद बच्ची के परिजनों ने निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सचिव गुणेश्वर यादव जी से संपर्क किया तथा समस्या के बारे में अवगत कराया तथा एक आंख की ऑपरेशन कराने के लिए निवेदन किया गया जिस पर निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सचिव गुणेश्वर यादव तुरन्त अपने सेवा संस्थान के सदस्यों से बात किया तथा सहयोग करने की अपील किया जिस पर सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा सहयोग राशि बच्ची के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कलेक्शन किया गया तथा दिनांक 01 नवम्बर 2022 को निजी हॉस्पिटल चाम्पा में बच्चे के आंख का ऑपरेशन कराकर उसे ज्योति दान देने का कार्य , निःस्वार्थ सेवा संस्थान के द्वारा किया गया यह कार्य निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्यों के विशेष सहयोग से ही सम्भव हो सका , निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्यगण ऐसे कई कार्य निरन्तर निःस्वार्थ सेवा के रूप में लगातार कर रहे हैं , जैसे – जरूरतमंद लोगों जो 24 घण्टे रक्त उपलब्ध कराना हो, वृक्षारोपण का कार्य, चोटिल या घायल गौ के सेवा का कार्य, जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने का कार्य ।
जैसा नाम वैसा ही काम : निःस्वार्थ सेवा संस्थान, निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के उद्देश्य से बनायी गयी है जिस पर प्रतिदिन निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा कुछ न कुछ कार्य निरंतर किया जा रहा है।
बच्ची के आंख के ऑपरेशन के लिए निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्यगण गुणेश्वर यादव, राकेश श्रीवास, मनीष लक्ष्वानी, रिशु भैया, दीपक यादव, कुमार बरेठ, शेखर राजपूत, पवन साहू, नरेंद्र बिंझवार,अरविंद सारथी, रवि श्रीवास, अनिल महार, रोहित नामदेव, राजा बरेठ, प्रभात साहू, देवा, प्रदीप, राजेंद्र, राहुल, आशीष, सुकदास, कमलेश, उपेंद्र राठौर, सुशील पटेल, रूपेश, रविन्द्र, भागीरथी, जितेंद्र, अजय, ललित साहू, आशीष अग्रवाल, सदस्यगण तथा हायर सेकेंडरी स्कूल फरसवानी के स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।
बच्ची कीर्ति वैष्णव के माता-पिता ने निःस्वार्थ सेवा संस्थान के सभी सदस्यों को सेवा, सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।