क्राइम

नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: बालिका को अपहरण कर जबरन बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार,अपहरण करने में प्रयुक्त मोटर सायकल एच एफ डिलक्स बरामद थाना डभरा की कार्यवाही बीवीमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना डभरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक लड़की रोज की तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल सायकल से , कभी – कभी स्कूटी से पढने जाती थी । दिनांक 01.12.2021 के प्रातः 10:30 बजे घर से स्कूटी में स्कूल जाने के लिये निकली है । लड़की वापस घर नही लौटी जिसकी आसपास लोगो व रिस्तेदारी मे पता तलाश किया जिसका कोई पता नही चला कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर कही ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना डभरा मे अप क्र . 473/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत कुमार ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी . एस . खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले मे विशेष रूची लिया । दिनांक 24.12.2021 को अपहृता को आरोपी जैकी बघेल के कब्जे से बरामद किया गया । आरोपी को उक्त घटना के बारे में पूछताछ करने पर नाबालिक लड़की को जबरन भगा ले जाकर बलात्कार करना स्वीकार किया प्रकरण में पीडिता व उनके माता पिता के कथन पर से आरोपी जैकी बघेल के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि धारा 06 पाक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गई । आरोपी जैकी बघेल पिता प्रेमचंद बघेल उम्र 20 वर्ष साकिन चुरतेला थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 24.12.2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन , सउनि . एस . एन . मिश्रा , आर . राधेश्याम बरेठ , आर . भुनेश्वर गर्ग का विशेष योगदान रहा ।

Back to top button