News
नाबालिक बच्ची के साथ किराना दुकान के भीतर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी संचालक गिरफ्तार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपासिटी कोतावली जांजगीर थाना का मामला निरंकारी प्रविजन स्टोर पुरानी बस्ती जांजगीर के संचालक खेल बजाज द्वारा रात्रि 8:00 बजे के दौरान एक बच्ची ने बिस्किट चॉकलेट खरीदने दुकान गई थी वहां सुने पन का फायदा उठाते हुए बच्ची को दुकान के अंदर लेजाकर बुरा नियत से आरोपी के द्वारा ले गया और अप्राकृतिक कृत्य करने लगा बच्ची के साथ अनहोनी घटना से पहले मोहल्ले के कुछ लोगों की नजर पड़ते ही बच्ची को कलयुगी राक्षस के चंगुल से बचा लिए साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले किया इस बीच पीड़िता के परिवार वालों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।