News

नवागढ़ बी.एम.ओ. पुष्पेंद्र लहरे पर लगा मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ के (आर एच ओ) स्वास्थ्य संयोजक कमर्चारी संघ नवागढ़ के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर चाम्पा ,कलेक्टर जांजगीर,प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल से शिकायत की गई है कि नवागढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र लहरें पर मानसिक प्रताड़ना , सभी कार्यो को करने के लिये मौखिक आदेश देने,मौखिक आदेश का पालन नही करने पर ब्यक्तिगत रूप से परेशान किया जाता है,उनके द्वारा कार्यालय में भी भारी वित्तीय अनियमितता किया जा रहा है,पुष्पेंद्र लहरे का भेष शैली भी बहुत खराब है जिस कारण वार्तालाप करने में भी परेशानी होती है।
सी एम एच ओ का बना चहेता पुष्पेंद्र।
खंड चिकित्सा अधिकारी का दायित्व निभाने के साथ-साथ जिला इस तरीके पद में भी बने हुए हैं इससे साफ-साफ पता चल रहा है उच्च अधिकारियों का संरक्षण उस पर कितना मेहरबान है और वह अपने कर्मचारियों पर कितना भारी पड़ रहा है।ज्ञात हो की यह वही पुष्पेंद्र लहरे है जो कोविड के दौरान कागज में ही नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कागज में ही कोविड हॉस्पिटल खोल दिया था।
इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ पुष्पेंद्र लहरे से मीडिया द्वारा उनके पक्ष जानने के लिये सम्पर्क किया गया तो पहले तो मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचने लगे और मीडिया को वीडियो लेने से मना भी किया फिर बाद मीडिया के सामने बताया कि मुझे पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है और सभी कार्यालयीन कार्य ही दिये जाते है।
लेकिन आपको यह भी बताते चले कि मीडिया कर्मियों को वीडियो बनाने से रोकने और उनके ब्यवहार से उन पर लगाए गए आरोप सही होने की संभावना से नकारा नही जा सकता।

जबकि पुष्पेंद्र लहरें द्वारा इस संबंध में बताया गया कि इस तरह की मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।

Back to top button