News

नवरात्री का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का पर्व है इसलिए देवी दुर्गा को शक्ति, नारी, मॉं, बुद्धि और लक्ष्मी का स्वरूप माना गया इंजी. रवि पाण्डेय।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::उक्त बातें निखिल युवा समिति ग्राम कन्हाईबंद के द्वारा आयोजित जसगीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। इस अवसर पर उन्होने निखिल युवा समिति के सदस्यों की इच्छा शक्ति की भूरी भूरी प्रशंसा की, जिन्होने लगातार 27 वर्ष से नवरात्रि पर्व मे दुर्गाजी की स्थापना कर उत्सव मनाते है। इस अवसर पर समिति द्वारा ग्राम शिक्षको पदमाकर तिवारी, भीषम प्रसाद राठौर, कमलाकर तिवारी, पलटन सोनी, रथराम राठौर का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर पाण्डेय माता दुर्गा से क्षेत्रवासियो के जीवन मे सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। ग्रामवासियों के विशेष अनुरोध पर ग्राम तेन्दुआ से आये जसगीत मंडली के साथ इंजी. रवि पाण्डेय ने मादर की बजाया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रभाकर तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि रजनीकांत तिवारी, समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र बरेठ, उपाध्यक्ष रवि शंकर राठौर, अधि. रामनारायण राठौर, संचालन सनत पटेल, अलखराम राठौर, रामकुमार कश्यप, काशी राठौर, रवि यादव, अमित पटेल, आकाश राठौर, सुयश राठौर, मयाकांत पाठक, किशन कश्यप, शिवनाथ कश्यप, कोमल बरेठ, कन्हैया यादव, मृत्युंजय राठौर, हेमलाल बरेठ, सनत यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Back to top button