Saturday, April 20, 2024
Homeजांजगीर चांपानवपदस्थ कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के तैयारियों...

नवपदस्थ कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के तैयारियों की ली समीक्षा बैठक।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

1, 2 और 3 फरवरी को होगा आयोजन।

जांजगीर-चांपा 31 जनवरी 2023/ नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के सफल आयोजन के लिए गठित समिति के सभी सदस्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों सौंपे गए दायित्व अनुसार समीक्षा करते हुए जिले के इस प्रमुख महोत्सव का व्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 का आयोजन 1, 2 और 3 फरवरी को हाईस्कूल मैदान जांजगीर और कृषि उपज मंडी प्रागंण नैला-जांजगीर में किया जा रहा है।
बैठक में कलेक्टर ने उद्घाटन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों के आवास, भोजन व्यवस्था, आवागमन सुविधा, स्थानीय कलाकारों तथा कवि सम्मेलन के लिए कवियों की लाइजनिंग व्यवस्था, मंच, टेन्ट, स्टॉल, फूल माला, साफ-सफाई, पेयजल, कानून व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, मंच संचालन, वाहन व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, स्मारिका, ब्रोशर, आमंत्रण पत्र, अग्निशमन आदि अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ब्यासनारायण कश्यप, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग चांपा श्रीमती ममता पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जांजगीर चंदन शर्मा, सहायक आयुक्त हर कुमार उइके, जिला शिक्षा अधिकारी एच.आर. सोम, जिला खाद्य अधिकारी कौशल किशोर साहू, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन सतीश सराफ सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

आज मीटिंग पश्चात् मेला प्रांगण का निरीक्षण करते हुए मेला को सुचारू रूप से चलाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular