नगर पंचायत बलौदा में विकास फोटो प्रदर्शनी संपन्न, प्रदर्शनी के माध्यम से मिली प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी, राम वन गमन पथ परियोजना और श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना की विशेष रूप से लोगों का मिला समर्थन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::राज्य सरकार के सफल 3 साल का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के बलौदा विकासखंड मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर गत 3 साल में छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विकास कार्यों जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई।
नगर पंचायत बलौदा सहित समीप के गांव से आए लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने राम वन गमन पथ परियोजना के तहत शिवरीनारायण के पर्यटन विकास और कम दाम पर गुणवत्ता युक्त दवाइयों वाली श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना की विशेष रूप से तारीफ की।
आज बलौद विकासखंड में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी में समीप के गांव के सर्वश्री कन्हैया राठौर, मुरीतराम, सुनीता, रविशंकर, होरी लाल यादव, आर पी मरकाम, मनोज कुमार यादव, सी आर शांडिल्य, प्रियंका देवांगन, खिलेश्वरी देवांगन, राम कुमारी प्रजापति, दुगेश्वरी, भारती शर्मा, परसराम, परिवेश कुमार देवांगन, तानसेन साहू, खिलेश्वरी देवांगन, खिलेश्वरी नागरची सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जन-मन सहित योजनाओं पर आधारित अन्य प्रचार सामग्री और पंपलेट का वितरण किया गया।