News

धनतेरस के अवसर पर इंजी. रवि पाण्डेय ने गरीबों को फटाका एवं मिठाई के साथ बांटे खुशियां।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::सुख समृद्धि, यश और वैभव का पर्व धनतेरस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय खड़फड़ी पारा जांजगीर पहुंच कर छोटे छोटे गरीब बच्चों को फटाके और मिठाई वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ी पूजा है। प्रदेश सचिव ने ईश्वर से कामना किया कि सभी बच्चोँ के घर मे सुख, शांति, समृद्धि, यश और वैभव का भंडार हो। प्रदेश सचिव इंजी. पाण्डेय को अपने बीच पाकर बच्चे फुले नहीं समा रहे थे। इस अवसर पर पवन कश्यप संतोष यादव और वार्ड के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Back to top button