News

दो दिन में फीडर को पार्षदों की प्रयासों से किया गया चालू।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: नगर पालिका के पार्षदों ने चांपा के बिजली कार्यालय जाकर चांपा शहर और कोटाडबरी क्षेत्र में हो रही बिजली बंद की समस्या को लेकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पार्षद राजेश अग्रवाल नागेंद्र गुप्ता डुग्गू प्रधान संतोष अनंत राजेंद्र यादव हरदेव देवांगन भावना दिलेश्वर देवांगन ने अपनी बात रखी थी, जिसपर विभाग के ए.ई. अंकित सोनी जी ने 3 दिवस के भीतर समस्या को दूर कर देने की बात कही थी, लेकिन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 2 दिन में ही कोटाडबरी क्षेत्र में नया फीडर लगाकर बिजली की समस्या को दूर करने हेतु व्यवस्था कर दी
बिजली विभाग के डिविजनल इंजीनियर के.एन. सिंग और एडिशनल इंजीनियर अंकित सोनी ने जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता, पार्षद डुग्गू प्रधान, पार्षद संतोष अनंत, पार्षद राजेंद्र यादव के हाथों नए फीडर का नारियल फोड़कर और मिठाई खिलाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर नागेंद्र गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी को काम की तत्परता दिखाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहां की नए फीडर के चालू होने से भोजपुर, कोटाडाबरी, चरण नगर, घोघरानाला, बी.एल. होम हॉस्पिटल, मिशन हॉस्पिटल के क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से निदान मिलेगी साथ ही नए फीडर के चालू होने से अन्य फीडरो में बिजली का लोड कम होगा और बिजली की समस्या कम होगी इस अवसर पर अंजुम अंसारी महेत्तर देवांगन सुनील देवांगन मुरली देवांगन भरत देवांगन सहित उपस्थित थे।

Back to top button