जांजगीर चांपा
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 2 स्कूली छात्र स्कूली डेम में डूबे।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी चिचोली में पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों पर फिसलने की वजह से डैम में डूब गए हैं अभी तक दोनों को पता नहीं लग पाया है गोताखोर पहुंचकर लगातार तलाश कर रहे हैं दोनों छात्रा का नाम दिव्यांग कटकवार एवं प्रांजल देवांगन नाम जो बलौदा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी गोताखोर तलाश कर रहे हैं। साथ एनडीआरएफ की टीम और पुलिस मौजूद है।