News

दूर-दराज से आ रहे हैं जुआरी पहरिया पंतोरा के बीच सत्तीगुड़ी के जंगल में रोज सज रही जुए की महफिल, पुलिस पकड़ से दूर हैं जुआरी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::अभी दीवाली से पहले विभिन्न क्षेत्रों में जुए की महफिल सजने लगी है। पहरिया पंतोरा के बीच सत्तीगुड़ी के जंगल में बड़े पैमाने पर रोज जुआ खेलने की खबरें आ रही है। खास बात यह है कि जुआरियों के लिए यहां शराब के साथ ही खाने पीने की तमाम व्यवस्थाएं है, तो वहीं ये जुआरी अपना सूचना तंत्र भी मजबूत रखें है। यही वजह है कि पुलिस यहां हाथ नहीं डाल पा रही है।
कुछ लोगों का दावा है कि बलौदा थाना क्षेत्र के पहरिया पंतोरा के बीच सत्तीगुड़ी के जंगल में शाम होते ही जुए की महफिल सज रही है, जहां आसपास के लोग बड़ी संख्या में दांव लगाने पहुंच रहे हैं। कहते हैं जुआ किसी का न हुआ, क्योंकि जुए में जिसने आज जीत लिया कल वह उससे कहीं ज्यादा हारेगा। इस खेल में सिर्फ खिलाने वाले का ही फायदा होता है। इस सच्चाई को नजरअंदाज करते हुए जीतने का लोगों में नशा सवार है। यहां तक जुए के लिए कई कठिनाईयों को गले लगाते हुए लोग जीतने की उम्मीद में दांव लगा लेते हैं और हारने के बाद हताश होकर आत्मघाती कदम उठाने लगते हैं। इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ गए हैं। इसीलिए जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल खुद ये मानते हैं कि इस खेल में सिर्फ खिलाने वाला ही जीतता है, बाकी सभी हारते हैं। इसीलिए वो जिले भर में जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। अब देखना ये होगा कि बलौदा क्षेत्र के इस जुए की महफिल तक पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।

Back to top button