दुष्साहसी सचिव …….
आर टी आई लगाने से गुस्साए ग्राम सचिव ने कलेक्ट्रेड में ही दिया जान से मारने की धमकी।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कोफ्रेसिंग के दौरान आरटीआई कार्यकर्ता को पंचायत सचिव माखन जोगी ने जान से मारने व एससी एक्ट में फसाने की खुली धमकी से आहत होकर कलेकटर और एसपी से सुरक्षा मांगने लगाया गुहार आपको बता दें कि अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नरियरा में आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा शौचालय निर्माण की जानकारी के मांगा गया था सरपंच और सचिव द्वारा भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है और कई हितग्राहियों के शौचालय निर्माण के राशि को गबन किया गया है इस मामले की पूरी जानकारी लेकर उजागर करने के लिऐ सूचना के अधिकार के तहत् जानकारी चाही गई जिससे जन सूचना अधिकारी द्वारा समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया आवेदक द्वारा अपील करने के बाद भी आखिरकार जानकारी नहीं मिलने के बाद राज्य सूचना आयोग में अपील किया गया जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई किया गया उस बीच जनसूचना अधिकारी माखन जोगी द्वारा भ्रष्टाचार उजागर नहो इस मानसिकता से न्यायालय के भीतर ही जान से मारने की धमकी देने लगा और वहां उपस्थित कर्मचारियो द्वारा मामला को शांत कराया गया इस घटना से आर टी आई कार्यकर्ता मुकेश कुमार केंवट डरे सहमे हुए हैं इस संबंध उनके द्वारा बताया कि बीते रात फोन के माध्यम से भी सचिव द्वारा किसी से मां बहन के गाली गलौज करते हुऐ धमकाया गया था जबकि रास्ते में आते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस संबंध मुझे रास्ता रोककर भी ग्राम पंचायत में लगे आवेदन के संबध धमकाया गया जिससे मैं प्रशासन से अपनी सुरक्षा का मांग करता हूं जिससे मुझ पर कोई अप्रिय घटना ना घटे।