दुष्कर्म के 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::महिला सम्बन्धी अपराधों में की जा रही त्वरित कार्यवाही
दुष्कर्म के 02 आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे
आरोपियों को दिनांक 24.09.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में थाना नवागढ़ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 23.09.22 को थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 22.09.22 को दोपहर अपने घर में अकेली थी उसी समय खीखराम रोहिदास एवं मनहरण रोहिदास पीड़िता के घर अंदर घुसकर दोनों आरोपियों द्वारा पीड़िता से दुष्कर्म किया गया, पीड़िता द्वारा चिल्लाने की कोशिश करने पर आरोपियों द्वारा मुंह को दबा दिये और घटना के सम्बंध में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया
पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 285 / 2022 धारा 450,376 डी , 506 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण महिला सम्बन्धी अपराध होने एवम गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी खीकराम रोहिदास उम्र 42 वर्ष एवं मनहरण रोहिदास उम्र 51 वर्ष दोनों निवासी धाराशिव को दिनांक 24.09.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उपनिरी , बी . एन . बनाफर प्रआर राधेश्याम पूर्णा मिथुन भास्कर, भीम श्रीवास , आर शिवभोला कश्यप एवं अर्जुन यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।