दीपक तिवारी पंक्षी संरक्षण के लिए विशेष सेवा भाव सम्मान 2021 – 2022 से हुए सम्मानित ।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::तिलई के युवा दीपक तिवारी ने सामाजिक संघर्ष में नए आयामों को जोड़ते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है और पंक्षी- पर्यावरण संरक्षण के साथ महिलाओं को उनके हक के लिए आवाज उठाना सिखाया है। दीपक का मानना है कि सामाजिक शांति, सहभागिता, सौहाद्र के लिए महिलाओं को घर की चारदिवारी से बाहर लाकर खुद पर हो रहे अत्याचारों से लड़ने के लिए उनमें साहस भरना आवश्यक है। इसके लिए वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।
जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है सेवा का भाव। नि: स्वार्थ भाव से यथा जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है। नि: स्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। तन, मन और वचन से दूसरे की सेवा में तत्पर रहना स्वयं इतना बड़ा साधन है कि उसके रहते किसी अन्य साधन की आवश्यकता ही नहीं रहती। जिला ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लोगों जागरूक करने निःशुल्क समानों का वितरण दीपक कर चुके हैं जो अभी तक अनवरत जारी । बेटी शिक्षा ,सुरक्षा ,सुरक्षा, सम्मान पर भी आमजन को जागरूक कर रहे हैं। पिछले लॉक डाउन उन्होंने बालिका संरक्षण पर पुस्तक भी लिखा था। समाजिक जागरूकता महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा देने का कार्य वे लगातार कर रहे हैं । कई वर्षो से पंक्षी-पर्यावरण और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क सामग्री का वितरण व महिलाओं को साक्षर बनाकर उनकी सुरक्षा का कार्य करते आ रहे हैं । समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के खिलाफ कदम उठाते हुए दीपक ने उनके हक और अधिकारों को शब्दों के जरिए अपने लिखे पुस्तक में उकेरा और बेटी शिक्षा ,सुरक्षा ,सम्मान और कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर पुस्तक लिखा है । जिसका विमोचन पूर्व मुख्यमंत्रीडॉ रमन सिंह ने रायपुर में किया था ।
इस लिए भी विशेष है दीपक तिवारी का अभियान , सामान्य तौर पर किसी अभियान का संचालन और जागरूकता पर निःशुल्क सामान का वितरण सहित सारा खर्च 10 – 20 एनजीओ के सदस्य मिलकर या बाहरी चंदा से पैसे व्यवस्था कर अभियान चलाता है । लेकिन दीपक तिवारी ने अभीतक इन 11वर्षों में समाज सेवा के कार्य के नाम पर एक पैसा भी किसी से नही मांगा है। और खुद के खर्च पर निश्वार्थ लोकहित और जीवहित में लगे हुए हैं। दीपक कहते है जितना मुझसे हो सके मैं हमेशा दूसरों के लिए सेवाभाव से समर्पित होकर कार्य करता रहूँगा । दीपक ने सम्मान के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।
सृजन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह ठाकुर समाज सेवी जांजगीर , अध्यक्षता नरेंद्र पालीवाल – जिला अध्यक्ष केमिस्ट संघ जांजगीर , विशिष्ट अतिथि – विनोद अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता संघ , डॉ. सुनंदा गोस्वामी आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर बुंदेला पामगढ़ , अनुभव तिवारी , जिला अध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ जांजगीर , विक्रांत साहू ,उपाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।