News

दिवाली त्योहार में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई,त्यौहारी सीजन के मौकों को भुनाते यातायात प्रभारी वसूली करने में मस्त।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::त्यौहारी सीजन के मौकों को भुनाते हुए यातायात प्रभारी वसूली करने में मस्त यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में रही नाकाम शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त, त्योहारी सीजन में लाजमी है शहर के सभी दुकानों रोड पर लगी हुई है इस पर किसी तरह की गाइडलाइन जारी किए बिना पूरी तरह से आवागमन बाधित हुआ है इस व्यापारियों के ऊपर किसी तरह कार्यवाही करने के बजाय शहर में खरीददारी करने आए लोगो की खड़ी गाड़ी में कार्यवाही कर खूब पैसे वसूल रही है यातायात की जिम्मेदारी थी त्यौहार में गाड़ी का जाम सड़क पर ना लगे इस अव्यवस्था से खरीददार को काफी परेशानी हो रहा है बीते दिन इस तरह की यातायात की रही कार्यवाही। जबकि कई ऐसे गाड़ी सड़क के किनारे लगा हुआ है जिससे अत्यधिक व्यवधान नहीं होगा आवागमन के लिए।


वाहन चेकिंग के दौरान, नो पार्किग में खड़े वाहनों पर 23 प्रकरण में 6900/- बिना नम्बर लिखे 03 वाहनों पर 900/-, बिना रिफ्लेक्टर के 27 वाहनों पर 8100/-, मो.सा. में तीन सवारी चलने के 02 प्रकरण में 600/-, कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।
दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये आम लोगों का आना जाना लगा रहता है जिसके कारण भीड़ होने से आम नागरिकों द्वारा वाहन को कही भी खड़ी कर दिया जाता है जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने से सुचारू रूप से संचालन हेतु अलग-अलग पेट्रोलिग पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है जो नेताजी चौक से केरा रोड, नेताजी चौक से नैला रोड, एवं नेताजी चौक से बीटीआई चौक तक लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे।
शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात नियमो का पालन करते सड़को पर अवैधानिक पार्किग नही करने की हिदायत दिया जा रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

Back to top button