News
तिलक सेवा संस्थान के केयर टेकर और ने गौठान में किया पैरा दान।
स्वयं के खर्च से किया पैरा संकलन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
गौ सेवा के लिए लोगो को आगे आने की अपील की
गौ सेवा के लिए एक कदम आगे बढाते हुए तिलक सेवा संस्थान अफरीद के केयर टेकर राम यादव ने अपने खेत के पैरा को खुद के ब्यय से संकलन किया तथा ग्राम पंचायत कमरीद के गौठान तक पहुँचाया साथ ही लोगो से पैरा दान करने की अपील की आपको बता दे क्षेत्र में अधिकतर किसान धान कटाई के बाद खेत को साफ करने पराली जला देते है जिसके कारण प्रदूषण तो बढ़ती ही है साथ ही गायों के भोजन के लिए पैरा की कमी हो जाती है इन सब परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए केयर टेकर राम यादव ने अपने ग्राम पंचायत कमरीद में पैरा दान करने की शुरुवात की है। साथ ही अपने क्षेत्र के किसानो के लिए गौठानो में पैरा दान कर लोगो लिए प्रेरणा बन कर सामने आए है।