ठाकुर छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मिला ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजी एनसीआरई) ने जिला मुख्यालय के लीड टीसीएल शासकीय कालेज कोजिला ग्रीन चैंपियन प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।
यह प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र के कालेजों में स्वच्छता, कचरा, जल व ऊर्जा प्रबंधन और हरियाली के क्षेत्र में दिया जाता है। जिले में एकमात्र इसी कालेज को यह प्रमाण पत्र परिषद के डा. वीजी प्रसन्ना कुमार ने जारी किया है। इससे पहले परिषद की टीम ने कालेज का निरीक्षण किया था। यहां हरियाली व ऊर्जा प्रबंधन, कचरा व जल प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य होने पर सभी के अंक दिए गए हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत परिषद है। यह परिषद कालेजों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर उसका आकलन करती है। कालेजों में कचरा प्रबंधन, जल व ऊर्जा प्रबंधन, स्वच्छता का हरियाली के क्षेत्र में बेहतर कार्य होने पर यह सर्टिफिकेट दिया जाता है। प्रदेश के 16 जिलों को चिन्हांकित किया गया है। यहां के कालेजों का निरीक्षण कर सभी जिले के एक-एक कालेज को यह प्रमाण पत्र दिया जाना है। कुछ जिलों के कालेजों में निरीक्षण का कार्य चल रहा है। शासकीय टीसीएल पीजी कालेज कोनिरीक्षण के बाद ग्रीन चैम्पियन प्रमाण पत्र दिया गया है। ज्ञात हो कि टीसीएल कालेज को हाल ही में नवंबर महीने में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद(नैक) द्वारा कालेज को बी ग्रेड प्रदान किया गया था और नए साल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद नेजिला ग्रीन चैम्पियन प्रमाण पत्र जारी किया है। प्रमाण पत्र में यह भी कहा गया है कि यह प्रमाण पत्र कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति मेंदिया जाए। कालेज के प्राचार्य डा. अंबिका प्रसाद वर्माने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की टीम यहां पहुंची थी। टीम के द्वारा कालेज का निरीक्षण किया गया। यहां जल, ऊर्जा, हरियाली, कचरा प्रबंधन व भूमि की उपयोगिता का निरीक्षण कर अंक दिए गए और इस आधार पर जिले में टीसीएल कालेज को जिला ग्रीन चैम्पियन सर्टिफिकेट दिया गया है। इस सर्टिफिकेट से हमें यूजीसी से अनुदान में प्राथमिकता मिलेगी।
” प्रदेश के 16 जिले के चिन्हांकित कालेजों का निरीक्षण कर सभी जिले के एक-एक कालेज को जिला ग्रीन चैम्पियन सर्टिफिकेट दिया जाना है। कुछ जिले में कालेजों का निरीक्षण चल रहा है। कुछ जगह यह कार्य पूर्ण हो गया है। जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय टीसीएल कालेज को यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है।











