तलवार लहराकर लोगो को भय दिखाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आरोपी को दिनांक 27.09.22 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपी के कब्जे से तलवार किया गया बरामद
आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
दिनांक 27.09.22 को अग्रेसन चौक के पास मित्तल गली में कृष्णा गायकवाड़ एक लोहे की तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो आरोपी हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया । आरोपी कृष्णा गायकवाड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध पाना चापा में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी कृष्णा गायकवाड़ उम्र 36 वर्ष निवासी मित्तल गली अग्रेसन चौक कोरबा रोड चाम्पा को दिनांक 27.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।