डायल 112 तुरंत पहुंच सेवा देने के मामले में सभी जगह सक्रिय 108 और 102 महतारी एक्सप्रेस को छोड़ा पीछे स्वास्थ्य विभाग की सेवा अब सिर्फ़ कागजों पर।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जांजगीर चांपा जिला में आने वाले नवागढ़ थाना क्षेत्र के हैं जहां 102 महतारी एक्सप्रेस और 108 एम्बुलेंस सेवा का सक्त जरुरत है वहीं 112 सेवा देने में आगे है इन दिनों लगातार आपको देखने को मिलता होगा पुलिस विभाग द्वारा डायल 112 का सहयोग हर कार्य पर लोगों को लाभ मिल रहा है और महतारी एक्सप्रेस और एम्बुलेंस गाड़ी नवागढ़ में नाम मात्र के हैं जो लोगों के मुसीबत के समय काम नहीं आ रहे है जिस कारण लोगो के लिए डायल 112 हीस्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए भी 24घंटे उपलब्ध हो जाता है जिसका फायदा क्षेत्र वासियो समय पर मिल जाता है जबकि नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के गाड़ी के कर्मचारी हमेशा कुंभकर्णीय निद्रा में सोए रहते हैं की तरह सोते रहते हैं, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां अब सिर्फ़ कागजों में ही सिमट के रह गया है और नवागढ़ के डायल 112 हमेशा घोड़े की तरह रफ्तार में देखने को मिल रहा है जहां कटौद गांव से एक पॉइंट मिला जिस पर डायल 112 को मिला जहां तुरंत कटौद गांव पहुंच कर एक गर्भवती महिला को नवागढ़ अस्पताल लेकर रवाना हुआं इस बीच खैरताल बस स्टैंड के पास गर्भवती महिला ने शिशु को जन्म दिए जिसे नवागढ़ अस्पताल में जच्चा बच्चा को सुरक्षित डायल 112 के आरक्षक और ड्राइवर द्वारा देकर क्षेत्र में लोगों के लिए नई उम्मीद बने हुए है और किसी भी मामले में तत्काल पहुंच सेवा देने में तत्पर है।