News
ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत बाइक सवार की हुई मौके पर मौत।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ब्रेकिंग नवागढ़ जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
ट्रैक्टर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत से एक युवक की दर्दनाक मौत ट्रैक्टर चालक मौके से फरार गुस्साई भीड़ ने जांजगीर केरा रोड को जाम किया मृतक युवक अपने बाइक में पेट्रोल डलवाने जांजगीर की तरफ जा रहा था मौके पर जांजगीर पुलिस पहुंचकर अभी जांच में जुटी है गुस्साए लोगों ने मौके पर भीड़ इकट्ठा कर चक्का जाम करने के लिए हुए उतारू। भीड़ को शांत कराने पुलिस प्रशासन कर रही मशक्कत।