News

टीम मानवता ने माता की कुटिया में कु वैष्णवी राजपूत की धूमधाम से मनाया जन्मदिन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::आज दिनांक 11/09/2022 को माता की कुटिया (वृद्धाश्रम ) में टीम मानवता द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं प्यारी बच्ची वैष्णवी राजपूत का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में टीम मानवता के सदस्यों के साथ शहर के कुछ प्रमुख संस्थाएं- आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसायटी, अरपा अर्पण महाभियान, शांता फाउंडेशन, जय श्री फाउंडेशन, हेल्पिंग हेज ग्रुप, चरमेति फाउंडेशन, आशीर्वाद ब्लड बैंक ,छत्रपति शिवाजी राजे समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

Back to top button