टीम मनावता कर रही है फिर से मिसाल कायम, ठंडी में जरूरत मंद लोगो को बांटे गरम कपड़े।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, बिलासपुर।
धीरे धीरे ठंड बढ़ती जा रही है, और पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जा रहा है हमारे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बच्चें ऐसे हैं जिनके पास गर्म कपड़ें नही, उनके इस जरूरत को पूरा करने हेतु टीम मानवता बिलासपुर द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, इस कड़ी में आज लोखंडी के एक स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटा गया। इसको पहनने के बाद बच्चों के चेहरों में खुशियां देखने लायक थी। पर अभी बहुत से बच्चे बाकी है जिन्हें
भी जरूरत है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने अभिषेक ठाकुर, मनोज सोनी ,परी तिवारी, मीरा राजपूत ,कुश तिवारी ,प्रिंस वर्मा ,अरुणिमा मिश्रा सहित मनावता टीम के सदस्य शामिल रहे
मानवता टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने आगे आने वाले लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस कार्य मे हमारा सहयोग किया आगे अपील करते हुऐ कहा कि समाज सेवा करने वाले आगे भी मदद करने हेतु -टीम मानवता से संपर्क के लििऐ आग्रह किया है ।